एसडीएम का खाद्य टीम के साथ दो फैक्ट्री पर छापा, हड़कंप

सहारनपुर। उपजिलाधिकारी सदर अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए लगभग 84 कुंतल एक्सपायर्ड आटा व मैदा जब्त किया। एक्सपायर्ड आटा, मैदा व सूजी की बोरियों को मौके पर ही जब्त करते हुए सील कर दिया। आटा, मैदा व सूजी के सैंपल लिए गए जिन्हें जांच के लिए बनारस की लैब में भेजा जाएगा।



जिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह के निर्देश पर एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह ने गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को साथ लेकर देहरादून रोड पर दूधली में मैसर्स महालक्ष्मी रोलर फ्लोर मिल पर छापा मारा। जांच के दौरान पाया गया कि उक्त फर्म द्वारा बिना लाइसेंस के आटा, मैदा व सूजी की पैकिग की जा रही है। आटा मैदा आदि बसंती आटा व मैदा के नाम से पैक किया जा रहा है। पैक किए गए बोरों पर निर्माण की तिथि नवंबर 2019, दिसंबर 2019 तथा फरवरी 2020 अंकित था। एक माह के अन्दर प्रयोग करने संबंधी चेतावनी भी अंकित पायी गई।


इस प्रकार उक्त मिल से आटा की 122 बोरी जिनमें से प्रत्येक का वजन 44 किलोग्राम तथा कीमत 1300 रुपये अंकित पाया गया। मैदा की एक बोरी जिसका वजन 44 किलोग्राम है तथा कीमत 1300 रुपये अंकित पाया गया। इसके अतिरिक्त सूजी की 67 बोरी जिनमें से प्रत्येक का वजन 44 किलोग्राम है तथा कीमत 1300 रुपये अंकित पाया गया। इस प्रकार कुल 190 बोरी बरामद की गई जिनका कुल वजन 8360 किलोग्राम तथा अनुमानित कीमत 2,46,300 रुपये है। उक्त एक्सपायर्ड आटा, मैदा व सूजी की बोरियों को मौके पर ही जब्त करते हुए सील कर दिया गया। आटा, मैदा व सूजी के सैंपल लिए गए जिन्हें जांच के लिए बनारस की लैब में भेजा जाएगा। उपजिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देश दिए कि खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत इस फर्म की गहनता से जांच कराई जाए।


इसका लाइसेंस निरस्त कर बंदीकरण की कार्यवाही की जाए। इसके अतिरिक्त उक्त टीम ने कृष्णा कचरी एवं फिगर्स चकहरेटी जनता रोड से रंगीन कचरी के दो नमूने लिए तथा 221 किलोग्राम मिलावटी सामान जब्त किया। कोर्ट रोड पर मैसर्स टक्कर स्वीटस से भी मिठाइयों के दो सैंपल लिए जिन्हें जांच के लिए बनारस स्थित लैब में भेजा जा रहा है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि यह कार्यवाही होली के त्यौहार के ²ष्टिगत मिलावटी मिठाइयों आदि की रोकथाम के लिए की गई है तथा लगातार जारी रहेगी। टीम में उपजिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह के अतिरिक्त संदीप चौरसिया सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा, रणधीर सिंह अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी विशाल गुप्ता, वरूण कुमार, महावीर प्रेमी, महेंद्र सिंह यादव, इंदल यादव, मनोज कुमार, राहुल शुक्ला, संजीत कुमार आदि शामिल रहे।


उपजिलाधिकारी सदर अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए लगभग 84 कुंतल एक्सपायर्ड आटा व मैदा जब्त किया। एक्सपायर्ड आटा, मैदा व सूजी की बोरियों को मौके पर ही जब्त करते हुए सील कर दिया। आटा, मैदा व सूजी के सैंपल लिए गए जिन्हें जांच के लिए बनारस की लैब में भेजा जाएगा।


जिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह के निर्देश पर एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह ने गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को साथ लेकर देहरादून रोड पर दूधली में मैसर्स महालक्ष्मी रोलर फ्लोर मिल पर छापा मारा। जांच के दौरान पाया गया कि उक्त फर्म द्वारा बिना लाइसेंस के आटा, मैदा व सूजी की पैकिग की जा रही है। आटा मैदा आदि बसंती आटा व मैदा के नाम से पैक किया जा रहा है। पैक किए गए बोरों पर निर्माण की तिथि नवंबर 2019, दिसंबर 2019 तथा फरवरी 2020 अंकित था। एक माह के अन्दर प्रयोग करने संबंधी चेतावनी भी अंकित पायी गई। इस प्रकार उक्त मिल से आटा की 122 बोरी जिनमें से प्रत्येक का वजन 44 किलोग्राम तथा कीमत 1300 रुपये अंकित पाया गया। मैदा की एक बोरी जिसका वजन 44 किलोग्राम है तथा कीमत 1300 रुपये अंकित पाया गया। इसके अतिरिक्त सूजी की 67 बोरी जिनमें से प्रत्येक का वजन 44 किलोग्राम है तथा कीमत 1300 रुपये अंकित पाया गया। इस प्रकार कुल 190 बोरी बरामद की गई जिनका कुल वजन 8360 किलोग्राम तथा अनुमानित कीमत 2,46,300 रुपये है। उक्त एक्सपायर्ड आटा, मैदा व सूजी की बोरियों को मौके पर ही जब्त करते हुए सील कर दिया गया। आटा, मैदा व सूजी के सैंपल लिए गए जिन्हें जांच के लिए बनारस की लैब में भेजा जाएगा। उपजिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देश दिए कि खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत इस फर्म की गहनता से जांच कराई जाए। इसका लाइसेंस निरस्त कर बंदीकरण की कार्यवाही की जाए। इसके अतिरिक्त उक्त टीम ने कृष्णा कचरी एवं फिगर्स चकहरेटी जनता रोड से रंगीन कचरी के दो नमूने लिए तथा 221 किलोग्राम मिलावटी सामान जब्त किया। कोर्ट रोड पर मैसर्स टक्कर स्वीटस से भी मिठाइयों के दो सैंपल लिए जिन्हें जांच के लिए बनारस स्थित लैब में भेजा जा रहा है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि यह कार्यवाही होली के त्यौहार के ²ष्टिगत मिलावटी मिठाइयों आदि की रोकथाम के लिए की गई है तथा लगातार जारी रहेगी। टीम में उपजिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह के अतिरिक्त संदीप चौरसिया सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा, रणधीर सिंह अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी विशाल गुप्ता, वरूण कुमार, महावीर प्रेमी, महेंद्र सिंह यादव, इंदल यादव, मनोज कुमार, राहुल शुक्ला, संजीत कुमार आदि शामिल रहे।