पुलिस ने बेहट में छापा मारकर पकड़ी गोकशी

 बेहट। कोतवाली पुलिस ने गांव दबकोरा के एक में छापा मारकर गोकशी होते पकड़ीपुलिस ने मौके से दो महिलाओं सहित एक किशोर को गिरफ्तार किया जबकि तीन लोग मौके से फरार गए। पुलिस ने घर से गोवंश का मांस व अवशेष बरामद किए हैं।


इंस्पेक्टर पवन चौधरी ने बताया कि गुरुवार सुबह उन्हें गांव दबकोरा के एक घर में गोकशी की सचना मिली थी। इस पर उन्होंने जानी पत्र वली मोहम्मद के घर पर छापा मारा तो वहां कई लोग गोकशी कर रहे थे। जिनमें से तीन लोग पुलिस को देखकर भाग गएजबकि पुलिस ने मौके से सितारा पत्नी जानी, नसरीन पत्नी साकिब व सादिक पुत्र जानी को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि भागने वालों में जानी पुत्र वली मोहम्मद, साकिब पुत्र जानी व रईस पुत्र इदरीस शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से करीब एक कुंतल गोवंश का मांस के अलावा अवशेष व गोकशी में प्रयुक्त उपकरण भी बरामद किए हैं।


उन्होंने बताया कि मौके पर पशु चिकित्सक को बलाकर मांस का परीक्षण कराकर उसे जमीन में दबा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पकड़ी गईं दो महिलाओं सहित तीन आरोपितों को जेल भेजा जा रहा है।