नमामि गंगेः प्रधानमंत्री का प्रयास सराहनीय समाज आए आगेः डॉ अनिल जोशी

मेरठ। पर्यावरणविद डॉ अनिल जोशी ने कहा कि नमामि गंगे अभियान के तहत गंगा समेत अन्य नदियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयास सराहनीय है लेकिन इसमें समाज को आगे आकर अपनी भागीदारी निभानी होगी। शनिवार को पर्यावरणविद् डॉ अनिल जोशी बागपत रोड स्थित विद्या इंजीनियरिंग कॉलेज में जल संरक्षण को लेकर आयोजित एक गोष्ठी में भाग लेने आए थे।


इस दौरान उन्होंने जल और जंगल के साथ जमीन के प्रति अपनी चिंता व्यक्त करते हुए पानी की बर्बादी रोकने के साथ ही जल संरक्षण के लिए छात्र छात्राओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जल अमूल्य है और इसका महत्व सभी को समझना होगा।यदि समय रहते नहीं संभले तो हालात बुरे होंगे।


उन्होंने कहा कि प्रगति के विज्ञान को दिखाने वाले लोगों को उनके द्वारा किए गए प्रयोग को देखने के लिए उत्तराखंड में आना चाहिए। उन्होंने एक नदी को जिंदा किया है। पश्चिम यूपी में भी काली नदी का उद्गम स्थल से जिंदा करने की कवायद हो रही है।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कान नमामि गंगे अभियान के तहत नदियों को लेकर शुरू किया प्रयास सराहनीय है लेकिन इसके लिए समाज को आगे आना होगा।सरकार और समाज दोनों में अंतर होता है। उन्होंने कहा कि नदियों और जल के संरक्षण के लिए सरकार के साथ-साथ समाज सपना काम करें अपने दायित्वों को समझे तभी बात बनेगी। इस दौरान जागरूक नागरिक एसोसिएशन के महासचिव गिरीश शुक्ला मौजूद रहे।