चारो शव पहुंचे बिजनौर
बिजनौर। गाजियाबाद में बिजनौर के गांव नयागांव के एक परिवार के चार सदस्य ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। गांव में परिवार के चार सदस्यों की मौत की सूचना मिलने पर कोहराम मच गया।गांव से परिजन चारों मृतको का शव लेने के लिए गाजियाबाद चले गए थे।
शनिवार सुबह गाँव मे चारो शवो के पहुंचने पर कोहराम मच गया। थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव नयागांव निवासी राजेश सिंह के तीन बेटे धीरज कुमार, नीरज कुमार व राहुल कुमार है। जिनमें से बड़ा बेटा धीरज कुमार कई वर्षों से गाजियाबाद में स्टील की रेलिंग और गेट बनाने का काम करता था। उसने अपने साथ गांव के भीम समेत चार-पांच लड़के काम करने के लिए लगा रखे थेधीरज लगभग 12 वर्षों से अपने परिवार के साथ गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद के अर्थला इलाके में किराये के मकान में रहता था।गुरुवार रात धीरज ने अपनी पत्नी काजल, दो साल के बेटे ध्रुव और पांच साल की बेटी एकता की हत्या कर दी। धीरज कुमार ने परिवार के सदस्य की हत्या के बाद खुद ने भी घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
धीरज कुमार समेत पूरे परिवार की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में धीरज के माता सरोज-पिता राजेश और दो भाई नीरज ओर उसके बच्चे व अविवाहित राहुल रहते हैं। शुक्रवार की सुबह लगभग 9 बजे सूचना मिलते ही मृतक धीरज के पिता राजेश, मां सरोज व पूर्व ग्राम प्रधान चन्द्रपाल सिंह समेत परिवार के लोग गाजियाबाद रवाना हो गये थेघटना के पीछे आर्थिक तंगी व बेटे की गम्भीर बीमारी भी बताई जा रही हैसाथ ही साथ धीरज के लिखे सुसाइड नोट में पत्नी की बेबफाई का भी आरोप लगा है।