नजीबाबाद। नांगलसोती क्षेत्र मे किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से उच्च क्षमता की बिजली लाइन का खंभा टूट कर सड़क किनारे गिर जाने से पूरी रात नांगल क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप्प रही। जिससे लोगों को पानी आदि की किल्लत का सामना करना पड़ा।वहीं क्षेत्र मे बड़ा हादसा होने से बाल बाल बचा।
शुक्रवार की रात 8 बजे के लगभग नांगल -चंदक मार्ग पर सौफतपुर बिजली घर से नांगल आने वाली उच्च क्षमता की लाइन खम्बे में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बिजली की लाइन का खम्बा टूटकर सड़क किनारे गिर गया। वही एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया।
लेकिन खम्बे के टूट जाने से नांगल क्षेत्र के जीतपुर ,खानपुर शहजादपुर आदि गांवों की बिजली गुल हो गई। बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अब परीक्षा के दिनो मे पूरी रात बिजली नहीं आने पर छात्र काफी परेशान रहे।
वहीं अब मौसम बदलने से क्षेत्र मे मच्छरो का प्रकोप शुरू हो गया है। वही बिजली नही आने से ग्रामीणो को पानी आदि की समस्या का सामना करना पड़ा। ग्रामीणो के तमाम प्रयास के बाद शनिवार की सुबह 9 बजे बिजली कर्मियों ने किसी तरह आपूर्ति सुचारू की।
वहीं अज्ञात वाहन के टक्कर से बिजली के खंभा टूटने से हादसा बाल बाल टला। गनीमत रही कि उधर से कोई निकल नहीं रहा थाकुछ समय पहले ही ग्रामीण उधर से निकल कर गए थे।