इस महीने की शुरुआत में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से 112 वर्ष और 344 दिनों वाले दुनिया के सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति का खिताब पाने वाले जापानी व्यक्ति की मौत हो गई।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने 12 फरवरी को 1907 में उत्तरी जापान के निगाता में पैदा हुए चितेतसु वतनआबे को शहर के एक नर्सिंग होम में प्रमाणपत्र देकर आधिकारिक रूप से मान्यता दी थी।
संगठन और अंतिम संस्कार गृह ने मंगलवार को उनकी रविवार को मृत्यु हो जाने की पुष्टि की। हालांकि उनकी मौत का कोई कारण नहीं बताया गया। जापान के राष्ट्रीय समाचार पत्र मैनची ने पारिवारिक स्रोतों के हवाला से बताया कि वह खाना नहीं खा पा रहे थे, इसलिए उन्हें बुखार हो गया था और मौत से कुछ दिनों पहले उन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही थी।
मुस्कुराहट में विश्वास करने वाले चितेतसु अपने लंबे जीवन का राज गुस्सा न करना और मुस्कुराते रहना बताते थे।