केशवपुर। ममहज 9 साल की बच्ची ने पंखे से लटककर स्यूसाइड कर लिया। उसने जिस तरह पंखे से चुन्नी का फंदा लगाकर खुदकुशी की, उससे देख हर कोई हैरान है कि खेलने-कूदने की उम्र में आखिर ऐसे कदम कैसे उठाया। केशवपुरम पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। परिवार शव को लेकर गांव चला गया है।
पुलिस अफसरों के मुताबिक, बच्ची की उम्र नौ साल है। वह मूलरूप से अमरोहा की रहने वाली थी। पिछले करीब सात साल से अपने माता पिता के साथ चन्द्रनगर त्रिनगर केशवपुरम इलाके में किराए के मकान पर रहती थी। पिता एक मेडिकल कंपनी में एमआर हैं। परिवार में मां, एक साल का भाई और बहन है। वह इलाके की पब्लिक स्कूल से चौथी क्लास की पढ़ाई कर रही थी। रविवार रात आठ बजकर दो मिनट पर पुलिस को स्यूसाइड की सूचना मिली थी। केशवपुरम पुलिस मौके पर पहुंची। दूसरी मंजिल पर स्थित घर के कमरे में चुन्नी का फंदा लगा हुआ था, जबकि नीचे बेड था। पुलिस को मौके पर से कोई स्यूसाइड नोट नहीं मिला है। बच्ची के स्कूल बैग को भी चेक कर लिया।
लड़की की मां ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि शाम साढ़े पांच बजे वह घर पर ही थी, जबकि उनके पिता किसी काम से गांव गए थे। बच्ची ने बताया था कि वह एक किताब का पाठ याद नहीं कर पा रही है, जिस पर उसने कहा था कि आराम से याद करो, याद हो जाएगा।
9 साल की बच्ची ने दी अपनी जान,याद नहीं हो रहा था किताब का पाठ