मदरसा छात्रों से भ्रमित नहीं होने की अपील

 संवाद सूत्र, चिलकाना : एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह ने थाने पर मस्जिदों के इमाम एवं मदरसा संचालकों की बैठक में कहा कि नागरिक सुरक्षा की बैठक में का संशोधन बिल से घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने इमामों से कहा कि किसी प्रकार के भ्रम में न आएं। मदरसा छात्रों को समझाकर क्षेत्र में शांति बनाए रखें।


सीओ सदर रजनीश उपाध्याय ने बैठक में उठाए गए सवालों का जवाब देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया, तथा एनआरसी के हर पहलू के बारे में जानकारी देते हुए किसी के बहकावे में आकर गुमराह न होने की अपील की, तथा ऐसा कोई भी ऐसा कदम न उठाने की नसीहत दी जिससे कि प्रशासन को सख्ती दिखानी पड़े। इससे पूर्व विभिन्न मस्जिदों के इमामों मौलाना गय्यूर मजाहिरी, मौलाना सादिक, मुफ्ती इमरान, कारी मुकर्रम, मुफ्ती मो. इस्माईल, मुफ्ती मो. अहबाब तथा एस के मजाहिरी आदि ने नागरिकता संशोधन कानून में दूसरे धर्मों के साथ मुसलमानों का नाम शामिल न किए जाने से पैदा हुए भ्रम को दूर करने की मांग रखी, जिससे कि समाज में पनप रहे डर भय को दूर किया जा सके। कस्बे के चेयरमैन अकबर कुरैशी तथा पूर्व चेयरमैन जायर हुसैन चांद भी नागरिकता सुरक्षा कानून से न घबराने का आश्वासन देते हुये किसी से भ्रमित होकर न डरने की अपील की।


क्षेत्र आपसी भाई चारा एवं शांति बनाये रखने की जरुरत पर जोर दिया। थाना प्रभारी मनोज चौधरी ने भी मुस्लिम समाज सभी जिम्मेदार व्यक्तियों एवं मस्जिदों इमामों से शांति बनाये रखने की अपील की। बैठक में मो. तालीब हसन, मोमारूफ, मो. बिलाल कारी, वकीलमो. फरमान, मुजिबुर्रहमान, मशरूर अहमद, हाजी सुलेमान, कारी माजिदजमील अहमद, मो. शाकिब, अब्दुल कादिर, मुमताज अहमद, जमील अहमद आदि अनेक इमाम व मदरसा संचालक उपस्थित रहे। बैठक का संचालन के एस मजाहिरी ने किया