राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दो-दो नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। मुंबई शिवाजी पार्क में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। पहली बार ठाकरे परिवार का कोई सदस्य महाराष्ट्र सीएम बना है। उद्धव महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री और शिवसेना से यह संभालने वाले तीसरे व्यक्ति हैं।
- लोकतंत्र खत्म करने का बेशर्मी हुआ प्रयासः सोनिया
उद्धव महाराष्ट्र में शिवसेनाराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन 'महाराष्ट्र विकास अघाड़ीकी सरकार का नेतृत्व करने जा रहे हैंशिवसेना से एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई ने भी शपथ ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कोटे से पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं जयंत पाटिल और छगन भुजबल ने भी शपथ ग्रहण कियाकांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट और कार्यकारी अध्यक्ष नितिन राउत को मंत्री पद की शपथ दिलाई गयी है। थोराट मराठा समुदाय और राउत दलित समुदाय का चेहरा हैंमाना जा रहा है कि अब बहुमत साबित करने के बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल का विस्तार होगाउद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री बने और शिवसेना से मुख्यमंत्री बनने वाले वह तीसरे व्यक्ति हैं। हैं।
शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन सरकार का गठन विधानसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा के 36 दिन बाद हुआ है।शपथ ग्रहण समारोह में राकांपा प्रमुख शरद पवार एवं पार्टी नेता अजित पवार और सुप्रिया सुलेकांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेलकेसी वेणुगोपाल और मल्लिकार्जुन खड़गे, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, मनसे प्रमुख राज ठाकरेद्रमुक नेता एमके स्टालिन के अलावा उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी मौजूद रहीं।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उद्धव ठाकरे को शुभकामनाएं दींशिवसेना प्रमुख को खत में उन्होंने लिखा, 'मुझे खेद है कि मैं इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पा रही हूंदेश में राजनीतिक माहौल विषैला हो गया है और अर्थव्यवस्था बैठ गई है। महाराष्ट्र के लोग आशा करते हैं कि यह गठबंधन जिम्मेदार, जवाबदेह और पारदर्शी शासन देगा।हमारा सामूहिक प्रयास होगा कि हम जनता की आकांक्षाओं को पूरा करें। इससे पहलेसंसद भवन परिसर में सोनिया ने पार्टी संसदीय दल की बैठक में कहा कि महाराष्ट्र में लोकतंत्र को खत्म करने का 'बेशर्मी से' प्रयास किया गया और राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर काम किया। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने कहा कि मोदी-शाह सरकार पूरी तरह बेनकाब हो गयी।